नई दिल्ली:करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के वीर सावरकर अस्पताल का दौरा निगम के डिप्टी कमिश्नर ने किया. इस दौरान उन्होने टीकाकरण केंद्र में सफाई व्यवस्था ना होने के कारण सीएमओ को फटकार लगाई. उन्होने जल्द ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही अस्पताल के बाहर गर्भवती महिलाओं को जमीन पर बैठा देख सीएमओ को बेंच लगाने के तुरंत आदेश दिए.
सफाई के अभाव में वीर सावरकर अस्पताल सीएमओ पर नाराज हुए डिप्टी कमिश्नर
डिप्टी कमिश्नर जब अस्पताल के अंदर पहुंचे तब उनकी नजर गर्भवती महिलाओं पर पड़ी. गर्भवती महिलाएं अस्पताल के गेट के बाहर जमीन पर काफी संख्या में बैठी हुई थी. जिसको लेकर डिप्टी कमिश्नर अस्पताल के सीएमओ पर नाराज हो गए और गर्भवती महिलाओं को जल्द ही सुविधा देने की सीएमओ को फटकार भी लगाई.
गर्भवती महिलाएं जमीन पर बैठी दिखी टीकाकरण केंद्र में गंदगी
इसके दौरान डिप्टी कमिश्नर बच्चों के टीकाकरण केंद्र के कमरे में दाखिल हुए, तो कमरे के अंदर सफाई व्यवस्था को देखकर भी हैरान हो गए. कमरे में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे थे. बच्चों को टीकाकरण करने के बाद जिस रूई का इस्तेमाल होता है, वह उसी कमरे में जगह-जगह बिखरी पड़ी हुई थी.
जिसके चलते दोबारा से वह अस्पताल के सीएमओ पर नाराज हो गए और जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए. इस दौरे में ईडीएमसी स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन मास्टर सतपाल और क्षेत्रीय निगम पार्षद पुनीत शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.
जमीन पर बैठ जाती हैं महिलाएं
बच्चों को टीकाकरण कराने आई महिलाओं का कहना है कि हम घंटो-घंटो अपने बच्चों को गोदी में लेकर खड़े रहते हैं. अस्पताल प्रशासन की तरफ से हमारे बैठने के लिए कोई भी उचित प्रबंध नहीं किए गए. कुछ महिलाएं थक हार कर नीचे भी बैठ जाती हैं.
वही डिप्टी कमिश्नर का कहना था कि अस्पताल के अंदर टीकाकरण केंद्र में सफाई व्यवस्था ना के बराबर मिली और साथ ही अस्पताल के गेट के बाहर गर्भवती महिलाएं जमीन पर बैठी हुई मिली, जिसके चलते सीएमओ को जल्दी महिलाओं को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था करने के आदेश दे दिए गए हैं और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के भी आदेश दे दिए गए हैं.