नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति के चेयरमैन रोमेश गुप्ता ने जाफराबाद मेन रोड पर स्थित ईडीएमसी के प्राइमरी स्कूल का दौरा किया. रोमेश गुप्ता ने स्कूल की जर्जर इमारत को देखकर अफसरों के सामने नाराजगी जताई और जल्द से जल्द नई बिल्डिंग बनाने के आदेश दिए. इस दौरान चेयरमैन के साथ मौजपुर वार्ड की पार्षद रेशमा नदीम, आप नेता नदीम अहमद, स्कूल प्रिंसिपल और निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि यह जाफराबाद मेन रोड पर स्थित स्कूल ईडीएमसी के अंदर आता है, जहां पिछले साल क्लास में पढ़ रहे बच्चों पर छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया था. गनीमत रही थी कि उस समय कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था. दो छात्राओं को हल्की चोटें जरूर आई थी, उस समय भी निगम के अधियारियों ने स्कूल का दौरा किया था.
दरअसल एक दिन पहले ही शिक्षा समिति की बैठक में समिति की सदस्य रेशमा नदीम ने स्कूल का मुद्दा उठाया था. क्योंकि मामला बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा था ऐसे में चेयरमैन ने आज ही स्कूल का जायजा लेकर अधिकारियों को नई इमारत बनने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.