दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिमारपुर विधानसभा: अपना काम छोड़कर AAP के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं ई-रिक्शा चालक! - AAP candidate dilip pandey

तिमारपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप पांडेय का आज बड़ा रोड शो निकलेगा.

campaigning for AAP
AAP का चुनाव प्रचार

By

Published : Feb 6, 2020, 11:07 AM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. सभी पार्टियों के प्रत्याशी आज मेगा रोड शो का आयोजन कर रहे हैं. तिमारपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप पांडेय का आज बड़ा रोड शो निकलेगा. जिसमें ई-रिक्शा वाले और स्थानीय लोग दिल से उनका समर्थन कर रहे हैं.

ई-रिक्शा वालों ने किया AAP का प्रचार

'प्रचार किसी के लिए भी करें, वोट AAP को देंगे'
ईटीवी भारत से बात करते हुए ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि वो प्रचार चाहे किसी भी पार्टी के लिए करें, लेकिन उनका वोट आम आदमी पार्टी को ही जाएगा. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में गरीब लोगों के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है. वैसे तो ई-रिक्शा चालक रोज 500 से 1000 रुपये तक कमा लेते हैं, लेकिन पिछले करीब 1 महीने से ये अपना काम छोड़कर आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.

'दिलीप पांडेय सीट निकालेंगे'
ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी का प्रचार-प्रसार हो रहा है. दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी और भारी बहुमत से AAP की सरकार बनेगी. तिमारपुर विधानसभा से दिलीप पांडेय आसानी से तिमारपुर सीट निकालेंगे.

राष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव कराने की कोशिश
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि आम आदमी पार्टी ने जनता को ध्यान में रखकर काम किया है. जबकि दूसरी पार्टियां खोखले वादे करती रही और जमीनी स्तर पर उनके वादे दिखाई नहीं दे रहे. जबकि बीजेपी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय मुद्दों पर दिल्ली में विधानसभा चुनाव कराने की कोशिश की जा रही है.

अब देखना ये है कि 8 तारीख को विधानसभा चुनाव होंगे और ज्यादा वोट किस पार्टी के खाते में जाते हैं. इसका फैसला 11 तारीख को मतगणना के बाद ही पता चलेगा. दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनती है और तिमारपुर विधानसभा से कौन सीट निकलने में कामयाब होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details