दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA प्रदर्शन: फिर न हो हिंसा, सीलमपुर में सुरक्षा चाक-चौबंद

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में शुक्रवार को एक बार फिर जुमे की नमाज के बाद दोबारा प्रदर्शन शुरू होने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली के सीलमपुर इलाके को अलर्ट कर दिया गया है. यहां पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है.

Due to caa protest security increased in Seelampur
सीलमपुर में बढ़ी सुरक्षा

By

Published : Dec 27, 2019, 4:26 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में किसी भी तरह के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. जिले के आला अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को पूरे जिले में तैनात किया हुआ है.

सीलमपुर में CAA प्रदर्शन को लेकर बढ़ी सुरक्षा

सीलमपुर में हुआ था भीषण हिंसक प्रदर्शन
सीलमपुर इलाके में पिछले दिनों सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई. इस हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. जिसके बाद पुलिस को इलाके में बल प्रयोग करना पड़ा और बाद में कुछ कानूनी कार्रवाई भी की गई. देशभर में विरोध प्रदर्शनों का दौर अभी थमा नहीं है.

मस्जिदों में शांति बनाए रखने की अपील
सुबह से ही जिले के आला अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग पर है और लोगों को इलाके में शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही इलाके में मौजूद मस्जिदों के इमाम भी लगातार शुक्रवार की नमाज के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए अपने अपने घरों को जाने के लिए आह्वान कर रहे हैं.

सीलमपुर हिंसा से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद
पिछले दिनों हुए विरोध प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को जिला पुलिस प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद दिखाई दिया. जिले के आला अधिकारी जहां लोगों से मिलकर शांति बनाए रखने की अपील करते दिखे वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस दौरान लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details