नई दिल्ली: एक तरफ दिल्ली सरकार दिल्ली वालों को मुफ्त पानी देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. दूसरी तरफ उत्तर पूर्वी दिल्ली के बहुत से ऐसे इलाके हैं जहां के लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है.
रोजाना महिलाओं और बच्चों को पानी भरने के लिए मशक्कत उठानी पड़ रही है. ऐसा ही एक इलाका करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है श्रीराम कॉलोनी. जहां के लोग पानी के लिए परेशान हैं.
पीने के पानी के लिए तरसते श्रीराम कॉलोनी के लोग यमुनापार के खजूरी खास में लगने वाली श्रीराम कॉलोनी करावल नगर विधानसभा में आती है. यहां कि सच्चाई ये है कि इस इलाके के लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ता है. हद तो यह है कि इस कॉलोनी के कुछ इलाकों में पानी पहुंचता ही नहीं. और अगर बात जल बोर्ड के टैंकर की करें तो बार-बार कहने के बाद भी यहां कभी पानी का टैंकर नहीं पहुंचता है.
नतीजा ये होता है कि स्थानीय निवासियों को खाने-पीने और आराम के बजाए चौक पर जमा होकर पानी भरने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है.
क्यों की जा रही है इलाके की अनदेखी
कहने को चुनावी सीजन के दौरान इस कॉलोनी में नेताओं का आना-जाना शुरू हो जाता है. हर दल से जुड़े नेता घर-घर जाकर लोगों से मिलते हैं. उनकी समस्याओं का निपटारा करने का वादा करते है. लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होते हैं. वैसे ही नेता भी इन इलाकों को लावारिस छोड़कर निकल जाते हैं.
स्थानीय निवासियों को फिर से अपनी रोजमर्रा की जन-समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है. हद तो ये होती है कि बार-बार कहने के बावजूद स्थानीय नेता उनकी सुध तक नहीं लेते हैं.
टूटे नल से पानी भरने को हैं मजबूर
श्रीराम कॉलोनी में प्रवेश करते ही चौक पर खड़े कई खाने पीने के ठेलों के बीच गंदे नाले के पास छोटे-बड़े डिब्बे लेकर पानी भरने के लिए महिलाएं और बच्चे खड़े दिखाई देते है.
हैरत की बात तो ये है कि यहां कोई नल नहीं है, बल्कि पानी की एक पाइप लाइन है. जिसमें उंगली लगाकर कुछ इस अंदाज में धार बनाई गई है कि पानी सीधे डब्बे में चला जाये. और ऐसा नहीं है कि ऐसे कोई एक ही पानी भरता हो, कॉलोनी का हर कोई ऐसे ही अपना नम्बर आने पर डब्बे में पानी भरता है.
आईना दिखाने को काफी है तस्वीर
रोज इस तरह पानी भरने की लोगों की पीड़ा यकीनन हैरान और परेशान करने वाली है. देश की राजधानी दिल्ली की ये तस्वीर नेताओं को आईना दिखाने के लिए काफी है.
जैसे ही ईटीवी भारत की टीम लोगों से बात करने पंहुची वैसे ही लोगों की भीड़ भी टीम के सामने इकट्ठा होकर हंगामा करने लगी.
श्रीराम कॉलोनी के लोग लंबे समय से पीने के पानी की समस्या से परेशान हैं. हालात ये है कि रोजाना शाम ढलने के बाद महिलाएं और बच्चे पानी भरने के लिए पहुंच जाते हैं. लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि कैसे उन्हें रोज पानी भरने के लिए धक्के खाने पड़ते हैं.