दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रशासन की अनदेखी, शिव विहार मेट्रो स्टेशन की मेन सड़क पर भरा नाले का पानी - Shiv vihar metro station

पूर्वी दिल्ली के लोनी गोल चक्कर की मेन सड़क की हालत बद से बदतर हो रहे हैं. शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास कुछ मीटर की दूरी पर नालों का ओवरफ्लो होने से कई दिनों से गंदा पानी भरा हुआ है. जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

drain water overflow near Shiv vihar metro station
मेन सड़क पर भरा नाले का पानी

By

Published : May 25, 2020, 5:33 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के शिव विहार मेट्रो स्टेशन की मेन सड़क पर हालात बहुत खराब है. नाले का पानी ओवरफ्लो होने से सड़क पर कई दिनों से गंदा पानी भरा हुआ है. प्रशासन का इस सड़क की तरफ कोई ध्यान नहीं जा रहा है. सड़क पर गंदा पानी भरा होने से वाहन चालकों को हर रोज आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है.

मेन सड़क पर भरा नाले का पानी

गंदे पानी से भरी मेन सड़क

पूर्वी दिल्ली के लोनी गोल चक्कर की मेन सड़क की हालत बद से बदतर हो रहे हैं. शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास कुछ मीटर की दूरी पर नालों का ओवरफ्लो होने से कई दिनों से गंदा पानी भरा हुआ है. जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क पर नाले का गंदा पानी इस कदर आ गया है कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क पर नालों का गंदा पानी लबालब भरा पड़ा है. दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.


वाहन चालकों को झेलनी पड़ती है परेशानी

वाहन चालकों का कहना था कि प्रशासन का इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं है. जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है. कई दिनों से ही सड़क पर पानी भरा हुआ है. बड़े वाहन जब छोटे वाहनों के पास से गुजरते हैं, तो छोटे वाहन चालकों के गंदे पानी से कपड़े खराब हो जाते हैं. वो इन्हीं गंदे कपड़ों को लेकर ऑफिस जाते हैं. आए दिन इस गंदे पानी में वाहन चालकों की गाड़ियां भी बंद हो जाती हैं. दोनों सड़क के वाहन एक सड़क पर आ जाने से वाहनों की रफ्तार कम हो गई है.

शिकायत के बाद भी नहीं मिली निजात

आपको बता दें कि इस सड़क की दूसरी तरफ की मेन सड़क कई सालों से बेकार पड़ी है. इस सड़क पर वाहन चलना यानी कि अपनी जान को जोखिम में डालना होता है. यही वजह है कि दूसरी सड़क के वाहन भी इसी सड़क पर आ जाते हैं और सड़क टूटने की वजह से नालों का ओवरफ्लो गंदा पानी सड़क पर आ गया है. स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने भी कई बार प्रशासन से गंदे पानी की समस्या के बारे में बात की. लेकिन समस्या का कोई समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है और वाहन चालकों को इस गंदे पानी में होकर ही गुजारना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details