दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डेंगू की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है डोर-टू-डोर कैंपेन - डेंगू से बचाव

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में गलियों में जा जाकर फॉगिंग की जा रही है, दवाई डाली जा रही है. डेंगू की रोकथाम के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन चलाया जा रहा है.

Door to door campaign
Door to door campaign

By

Published : Nov 7, 2021, 1:44 PM IST

नई दिल्ली:इस बार डेंगू ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली के शाहदरा नॉर्थ जोन में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए सभी वार्ड क्षेत्रों में इंडोर फॉगिंग का कार्य सुचारू रूप से किया गया. साथ ही सभी नालियों का मरम्मत कार्य किया जा रहा है. साथ ही बड़े और छोटे नाले-नालियों में स्प्रे टैंक द्वारा दवाई का छिड़काव किया गया. घरों में भी फॉगिंग स्प्रे कार्य शाहदरा नॉर्थ जोन संजीव मिश्रा द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है.


आज दिल्ली शाहदरा नॉर्थ जोन डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए सभी वार्ड में इंडोर फॉगिंग का कार्य सुचारू रूप से किया गया. साथ ही सभी नालियों की मरम्मत कार्य किया जा रहा है. वह बड़े और छोटे नाले नालियों में स्प्रे टैंक द्वारा दवाई का छिड़काव किया गया घरों में भी फॉगिंग स्प्रे कार्य शाहदरा नॉर्थ जोन संजीव मिश्रा द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है.

डेंगू की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है डोर-टू-डोर कैंपेन.

ये भी पढ़ें: साउथ ईस्ट दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में सड़क धंसी

DBC कर्मचारियों द्वारा घर-घर जा कर डेंगू के लारवा की जांच की जा रही है. जहां लारवा मिल रहे हैं, वहां नोटिस व चालान जारी किए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details