नई दिल्ली :उत्तर पूर्वी दिल्ली की शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया (gang busted in Delhi)है जो अमेरिकी डॉलर का झांसा देकर ठगी किया करता था. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 3 बदमाशों गिरफ्तार कर एक लाख 40 हजार कैश बरामद किया है.
मिराज और गुड्डू के रूप में हुई पहचान :डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बवाना निवासी मिराज आलम, यूपी के गाजियाबाद निवासी गुड्डू और रफीक के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि शास्त्री पार्क थाने में "भारतीय मुद्रा के साथ डॉलर बदलने" के नाम पर धोखाधड़ी के बारे में एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता पंजाब निवासी कामिनी ने बताया कि दिसंबर की शुरुआत से उसे दिल्ली से एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आ रहे थे, जिसमें उसने खुद को अजय उर्फ राहुल बताया था. उसने उसे 3 लाख रुपये नकद के बदले 5 हजार अमेरिकी डॉलर देने का लालच दिया. उनकी बातों पर विश्वास करते हुए वह दिल्ली पहुंची और अजय उर्फ राहुल से संपर्क किया. उसे शास्त्री पार्क ब्रिज के नीचे पहुंचने को कहा गया.वहां पहुंचने पर अजय ने अपने दोस्त के साथ उसे 20 डॉलर का एक बंडल दिखाया.
3 लाख लेकर डॉलर की जगह थमाया साबुन का टिकिया :संतुष्ट होने पर, उसने सीपी से विभिन्न बैंक एटीएम से तीन लाख रुपये नकद निकाले और फिर से शास्त्री पार्क रेड लाइट के पास दिए गए स्थान पर पहुंची, जहां उसने और अजय ने अपने दोस्त के साथ डॉलर की गांठ को भारतीय मुद्रा के साथ बदल दिया. बातचीत के तुरंत बाद अजय और उसका दोस्त मौके से फरार हो गए, जिससे संदेह पैदा हुआ. बंडल की जांच करने पर उसे पता चला कि एक वाशिंग सोप बार के चारों ओर लिपटे अखबारों के कुछ टुकड़े थे.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली पुलिस ने एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार