दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वर्ल्ड टीबी डे पर डॉक्टरों ने मरीजों को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं - प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना की खबर

विश्व तपेदिक दिवस के मौके पर गुरु तेग बहादुर अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीजों को जागरूक किया. इस दौरान डॉक्टरों ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत 2025 तक देश से टीवी की बीमारी को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है.

Doctors gave information to patients on World TB Day in delhi
विश्व तपेदिक दिवस

By

Published : Mar 24, 2021, 3:57 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मंडोली इलाके के वेद बाबूराम वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट में वर्ल्ड टीवी डे मनाया गया. गुरु तेग बहादुर अस्पताल से आई सीनियर डॉक्टरों ने मरीजों को जागरूक किया.

गुरु तेग बहादुर अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीजों को जागरूक किया

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के बारे में मरीजों को जानकारी भी दी गई. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत 2025 तक देश से टीवी की बीमारी को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर काफी संख्या में मरीज और स्थानीय लोग मौजूद रहे.


इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के मंडोली इलाके में वेद बाबूराम वर्मा चैरिटेबल सेंटर में वर्ल्ड टीबी डे को मनाया गया. इस मौके पर गुरु तेग बहादुर अस्पताल से आए सीनियर डॉक्टरों द्वारा टीवी के मरीजों और स्थानीय जनता को जागरुक किया गया प्रधानमंत्री मोदी जी की स्वास्थ्य योजनाओं के तहत 2025 तक देश से टीवी की बीमारी को दूर भगाना है

टीवी के मरीजों के लिए निक्षय पोषण योजना है. इसके तहत भारत सरकार की ओर से उपचार के लिए पूरी अवधि तक प्रतिमाह ₹500 प्राप्त करने की पात्रता है. इसके लिए खुद या परिवार के किसी भी सदस्य का बैंक खाता नंबर और आईएफसी कोड की जानकारी टोल फ्री नंबर पर देनी होगी. जिससे मरीज हर माह अपने इलाज और पोषण के लिए 500 रुपये प्राप्त कर सके.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: कोरोना के रोकथाम के लिए ट्रिपल टी और वैक्सीनेशन पर दिया जा रहा जोर

इस मौके पर जीटीवी अस्पताल से आई डॉक्टर पुनीपा ने टीवी के बारे में मरीजों को विस्तारपूर्वक समझाया. उन्होंने टीवी से बचाव कैसे कर सकते हैं, उसके लिए भी महत्वपूर्ण जानकारी मरीजों को दी. डॉक्टर पुनीपा ने मरीजों से अपील की कि वह दूसरे लोगों में टीवी के बारे में जागरूकता फैलाएं, ताकि 2025 तक देश से इस बीमारी को खत्म किया जा सके.

पढ़ें-दिल्ली: बाजार, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थल कोरोना के सुपर स्प्रेडर, बढ़ेगी सख्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details