नई दिल्लीः विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग में एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जाकिर खान ने कहा कि दिल्ली में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है.
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने मनाया वर्ल्ड माइनॉरिटी डे जाकिर खान ने कहा कि आज के समारोह में बड़ी तादाद में बहुसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया है. उन्होंने कहा कि इस मौके पर बहुसंख्यक समाज के लोगों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भरोसा दिलाया है कि वह उन्हें आगे बढ़ाने और उनकी सभी परेशानियों और दिक्कतों को दूर करने की कोशिश करेंगे.
जाकिर खान ने बताया कि इसी साल नार्थ-ईस्ट जिले के कुछ क्षेत्रों में संप्रदायिक दंगे हुए थे, जिसमें बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जानी-माली नुकसान उठाना पड़ा था. उन्होंने बताया कि समारोह में आयोग की शांति कमेटी के लोगों ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले सभी लोग किसी भी तरह का तनाव और दंगा नहीं चाहते हैं, बल्कि सभी लोग एक साथ मिल जुल कर रहना चाहते हैं.
जाकिर खान ने बताया कि बहुसंख्यक समाज के लोगों ने जिस समय दंगा हो रहा था, उस समय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बचाने का भी प्रयास किया था. उन्होंने बताया कि दिल्ली में हुआ यह दंगा बदनुमा दाग है. उन्होंने कहा कि दंगों के बाद अल्पसंख्यक समाज के साथ-साथ बहुसंख्यक समाज के लोग सब कुछ भुलाकर मिलजुलकर रहने का प्रयास कर रहे हैं. इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अजीत पाल सिंह बिंद्रा व नैंसी बार्लो भी मौजूद थीं.