नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस मौके पर शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर अस्पताल को कोरोना वॉरियर्स सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. उत्तर पूर्वी दिल्ली की जिलाधिकारी शशि कौशल मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में पहुंची. जहां उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाना बेहद जरूरी है. क्योंकि ये अपनी जान की परवाह किए बगैर न केवल जनता की सेवा में जुटे रहे, बल्कि संक्रमित भी हुए और फिर ठीक होने के बाद वापस आकर अपने काम में जुट गए.
इस मौके पर जिलाधिकारी शशि कौशल ने कहा कि उत्तर पूर्वी जिला कुछ समय पहले दंगों की चपेट में आया. उसके ठीक बाद कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन हो गया. लेकिन कोरोना योद्धाओं ने प्रशासन के साथ मिलकर जनता की सेवा की, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. इस दौरान जिलाधिकारी शशि कौशल ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.