दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'गरीब और पिछड़े वर्ग तक आसानी से हो इंसाफ की पहुंच'

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं विधिपक्ष NGO द्वारा कस्तूरबा ग्राम कुष्ठ आश्रम ताहिरपुर शाहदरा में फल एवं पढ़ाई संबंधी सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर लॉकडाउन के दौरान निर्भीक होकर समाज की सेवा करने वाले समाजसेवियों और पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

By

Published : Oct 1, 2020, 7:45 PM IST

dlsa and vidhipaksh NGO organize health check-up camp and fruit distribution in tahirpur colony
विधिपक्ष NGO

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर कुष्ठ रोगी कॉलोनी में विधिपक्ष और डालसा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सभी अतिथियों का माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. उसके बाद कॉलोनी के गरीब बच्चों और महिलाओं को फलों और शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन मशहूर टीवी एंकर संतोष टंडन ने किया.

समाजसेवियों और पत्रकारों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में दिल्ली पुलिस रिटायर एसीपी एवं दिल्ली पुलिस महासंघ के अध्यक्ष वेद भूषण शर्मा, स्वास्थ्य समिति के पूर्व चेयरमैन एवं व निगम पार्षद सचिन शर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. यूके चौधरी, भारतीय क्रिकेट प्लेयर, स्पोर्ट्स शिक्षिका पूजा चंद्रा, डेम्स चेयरमैन व दिलशाद गॉर्डन निगम पार्षद वीर सिंह पवार व DLSA के सदस्य द्वारा कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया.

'गरीब तबके तक पहुंचे न्याय, यही है मकसद'

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल इतना है कि जिन लोगों को किसी भी कारण न्याय नहीं मिल पाता है, उन लोगों के लिए डीएलएसए एवं विधिपक्ष एनजीओ सदैव खड़ा है. बस आपको उससे जुड़कर अपनी समस्या को बताना पड़ेगा. इस बारे में विधिपक्ष NGO के संस्थापक अजय जैन ने कहा कि संस्था का मकसद यही है कि किसी भी हाल में न्याय गरीब तक पहुंचे.

अजय जैन ने कहा कि लोगों को अहसास न होने पाए कि गरीब होने की वजह से वह वकील नहीं कर सका और इसीलिए उसे इंसाफ नहीं मिला. इस प्रयास से लोगों में कानून के प्रति और अधिक विश्वास जागेगा. उन्होंने कहा कि सामग्री का वितरण करना सराहनीय काम है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि न्याय के प्रति विधि पक्ष एनजीओ सदैव खड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details