दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जग प्रवेश अस्पताल के डिप्टी एमएस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मैक्स में हुए भर्ती - Deputy Superintendent Anibarta Saha

दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने का बाद से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. डिप्टी एमएस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Jag Pravesh Chandra Hospital
जग प्रवेश चंद्र अस्पताल

By

Published : Jul 11, 2020, 10:33 PM IST

नई दिल्ली:एक तरफ दिल्ली सरकार राजधानी में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होने की बात कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभाग खासतौर से अस्पतालों में कोरोना वॉरियर डॉक्टर्स के संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल से सामने आया है. जहां कोरोना के नोडल अधिकारी और अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट (DMS) को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मैक्स साकेत अस्पताल में एडमिट कराया गया है. डिप्टी एमएस के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल कुछ दिन पहले ही अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने क्वारंटाइन से लौटकर ड्यूटी जॉइन की है.

डिप्टी सुपरिटेंडेंट अनिबर्ता साहा कोरोना संक्रमित पाए गए
जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्थित जग प्रवेश चन्द्र अस्पताल में डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट अनिबर्ता साहा के कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. डिप्टी एमएस के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. क्योंकि अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट आदर्श कुमार ने हाल ही में अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद ड्यूटी जॉइन की है.

कोरोना से जुड़े मामलों के नोडल अधिकारी

सूत्र बताते हैं कि कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले डिप्टी सुपरिटेंडेंट अनिबर्ता साहा अस्पताल में फ्लू क्लिनिक और कोरोना से जुड़े मामलों के नोडल अधिकारी हैं और उन्हीं की देखरेख में अस्पताल में कोरोना के रैपिड टेस्ट भी किये जा रहे हैं. माना जा रहा है फीवर और कोरोना जांच विभाग से वह सीधे जुड़े हुए हैं. ऐसे में संभावना है कि किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने की वजह से डॉक्टर साहा भी संक्रमित हो गए. फिलहाल डॉक्टर साहा को मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, ताकि वह डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले सकें.

एमएस ने हाल ही में जॉइन की है ड्यूटी

बताया जाता है कि कुछ समय पहले जग प्रवेश अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट आदर्श कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें मैक्स में भर्ती कराया गया था, अपना इलाज और क्वारंटाइन हो गए थे, क्वारंटाइन अवधि समाप्त करने के बाद वह हाल ही में डिस्चार्ज होकर अस्पताल पहुंचे और ड्यूटी जॉइन की.


कोरोना अस्पताल नहीं है जग प्रवेश चंद्र अस्पताल

जग प्रवेश चंद्र अस्पताल का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी अस्पताल के कई डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ के अलावा अस्पताल की डॉक्टर कैंटीन का मैनेजर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. हैरत की बात तो यह है कि जग प्रवेश अस्पताल कोविड 19 की श्रेणी का अस्पताल नहीं है, यह जरूर है कि अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र जरूर बनाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details