दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त ने किया निर्माण स्थल का निरीक्षण - केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त का दौरा

उत्तर पूर्वी जिले के खजूरी खास इलाके में DDA द्वारा केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए जमीन का आवंटन किया है. इसको लेकर केंद्रीय स्कूल संगठन के उपायुक्त ने निर्माण स्थल का दौरा किया.

Deputy Commissioner of Kendriya Vidyalaya Sangathan
केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त

By

Published : Feb 18, 2021, 11:19 PM IST

नई दिल्ली: सांसद मनोज तिवारी के प्रयासों के बाद अब केंद्रीय स्कूल संगठन भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. इसी कड़ी में संगठन के उपायुक्त ने प्रशासनिक अफसरों की टीम के साथ खजूरी खास इलाके में स्कूल निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. अफसरों को इस बाबत की हिदायत दी कि स्कूल निर्माण कार्य को जल्द शुरू किया जाए.

स्कूल के निर्माण स्थल का निरीक्षण

डीडीए ने जमीन का किया था आवंटन
DDA द्वारा केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए जमीन का आवंटन किया है. जमीन आवंटन के बाद खजूरी खास में स्कूल खोलने की कवायद केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा तेज कर दी गई है. इसके तहत दिल्ली संभाग के उपायुक्त नागेंद्र गोयल ने डीडीए द्वारा आवंटित की गई जमीन का दौरा किया. भूमि निरीक्षण के बाद सभी अधिकारियों ने जमीन को उपयुक्त बताया और शीघ्र निर्माण कार्य की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया. इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार, नोडल अधिकारी रोहिणी, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार, सांसद के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी, सचिव अंबिकेश पांडे मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःCM केजरीवाल ने ख्वाजा गरीब नवाज को पेश की चादर, कोरोना खत्म होने की मांगी दुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details