दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हाईकोर्ट में बनी सरकारी डिस्पेंसरी में जल्द तैनात होंगे डेंटल सर्जन, निरीक्षण में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिया आश्वासन - स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज

Minister Saurabh Bhardwaj inspected dispensary of Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट में बनी सरकारी डिस्पेंसरी की व्यवस्थाओं का स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जायजा लिया. इस दौरान वकीलों ने डिस्पेंसरी में कुछ और सुविधाओं को बढ़ाने की मांग रखी. जिसका मंत्री ने ठोस आश्वासन दिया.

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया निरीक्षण.
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया निरीक्षण.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 25, 2023, 9:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली हाईकोर्ट में बनी सरकारी डिस्पेंसरी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सोमवार सुबह 10 बजे हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव सचदेवा के साथ डिस्पेंसरी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान मौजूद सभी वकीलों एवं जस्टिस संजीव सचदेवा ने दिल्ली सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा व्यवस्था की खुलकर सराहना की.

भारद्वाज ने बताया कि कुछ वकीलों ने डिस्पेंसरी में एक डेंटल सर्जन की तैनाती करने की मांग भी रखी. वकीलों ने बताया कि कई बार ऐसा देखा गया है कि किसी व्यक्ति को दांत से संबंधित परेशानी हुई तो उसके लिए अदालत परिसर से बाहर किसी अस्पताल का रुख करना पड़ा है. वकीलों ने कहा कि डिस्पेंसरी में सभी प्रकार की सुविधा है. यदि डिस्पेंसरी में एक डेंटल सर्जन की तैनाती और कर दी जाए तो हमारी समस्या दूर हो जाएगी.

वकीलों को आश्वासन देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम जल्द से जल्द इसका संज्ञान लेंगे और हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हाईकोर्ट की डिस्पेंसरी में एक डेंटल सर्जन की तैनाती की जा सके. इससे हाईकोर्ट में कार्य करने वाले सभी जज एवं वकील तथा अन्य कर्मचारी दांतों से संबंधित बीमारियों के लिए भी डिस्पेंसरी में आकर आसानी से इलाज करा सकें.

वकीलों ने डिस्पेंसरी में इन सुविधाओं की रखी मांग

  1. वकीलों की अधिक संख्या को देखते हुए कर्मचारियों को बढ़ाने की मांग.
  2. डेंटल विभाग में पुरानी डेंटल चेयर को बदलकर नई चेयर लगाने की मांग.
  3. डिस्पेंसरी में ईएनटी विशेषज्ञ को तैनात करने की मांग.
  4. पुरानी एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीनों की जगह पर नई मशीन लगाने की मांग.
  5. फिजियोथैरेपी डिपार्मेंट में वैक्स थेरेपी शुरू करने की मांग.
  6. लोकनायक अस्पताल में उपचार हेतु 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा शुरू करने की मांग.
  7. सुप्रीम कोर्ट की तरह हाई कोर्ट के वकीलों को भी बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग देने की मांग.
  8. डिस्पेंसरी में कंप्यूटराइज्ड ओपीडी रजिस्ट्रेशन की मांग आदि.

ABOUT THE AUTHOR

...view details