दिल्ली

delhi

दिल्ली में ठंड के साथ शीतलहर का कहर, अलाव जलाकर बैठने को मजबूर हुए लोग

By

Published : Dec 27, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 10:42 AM IST

दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई (onset of severe cold in delhi) है जिसके चलते लोग अलाव जलाकर ठंड को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. इसका असर, बच्चों कि पढ़ाई से लेकर लोगों के काम पर पड़ रहा है.

onset of severe cold in delhi
onset of severe cold in delhi

कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में ठंड ने अपना सितम दिखाना शुरू कर (onset of severe cold in delhi) दिया है. कड़ाके की ठंड ने दिल्लीवासियों को अब आग का सहारा लेने के लिए मजबूर कर दिया है. इस सर्दी के साथ कोहरा भी अपना असर दिखा रहा है. सुबह होते ही दिल्ली कोहरे की चादर से ढक जा रही है. इसके चलते ऑफिस जाने वाले लोग समय पर अपने काम पर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.

दिल्ली के शिवविहार इलाके में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि अभी तो सर्दी की शुरुआत ही हुई है. लोग इससे बेहाल हो गए हैं. इस समय परीक्षा देने वाले छात्रों को ठंड में स्कूल जाना पड़ रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है. हालांकि दिल्ली सरकार भी गरीब बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों में सुविधाएं दे रही है. साथ ही सामाजिक संस्थाएं भी गरीब लोगों में कंबल वितरण कर सेवा कार्य कर रही हैं.

घर में अलाव जलाकर बैठे लोग

आलम यह है कि सुबह-सुबह जो लोग दुकान खोलते हैं या फिर घर के बाहर एक साथ बैठते हैं, वह अलाव जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ यही हाल साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका मोड़ और बापरोला इलाके का भी हाल है, जहां लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड का असर दिनभर रहने के कारण लोगों के हाथ पांव भी काम नहीं कर रहे हैं, जिससे लोग आग जलाकर और हाथों को सेंककर ठंड को दूर कर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए 15 जगहों पर जलाए जा रहे हैं अलाव, प्राधिकरण ने बनाए 5 रैन बसेरे

स्थानीय लोगों का कहना है कि, ठंड इतनी है कि लोग घरों से बाहर निकलने से पहले सोचने को मजबूर हो रहे हैं. लेकिन रोजी-रोटी के चक्कर में उनको बाहर निकलना पड़ रहा है. अगर वो ठंड की वजह से घर बैठ जाएंगे, तो फिर अपने परिवार वालों का पेट कैसे भरेंगे. उन्होंने कहा कि सर्दी से बचने का यही एक उपाय है, कभी लकड़ी जलाकर अलाव बना लेते हैं, तो कभी कोयला जलाकर हाथ सेंक लेते हैं. बता दें कि दिल्ली में सोमवार को पारा लुढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया और फिलहाल दिल्लीवासियों को ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड, 4 डिग्री तक लुढ़का तापमान

Last Updated : Dec 27, 2022, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details