नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में ठंड ने अपना सितम दिखाना शुरू कर (onset of severe cold in delhi) दिया है. कड़ाके की ठंड ने दिल्लीवासियों को अब आग का सहारा लेने के लिए मजबूर कर दिया है. इस सर्दी के साथ कोहरा भी अपना असर दिखा रहा है. सुबह होते ही दिल्ली कोहरे की चादर से ढक जा रही है. इसके चलते ऑफिस जाने वाले लोग समय पर अपने काम पर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.
दिल्ली के शिवविहार इलाके में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि अभी तो सर्दी की शुरुआत ही हुई है. लोग इससे बेहाल हो गए हैं. इस समय परीक्षा देने वाले छात्रों को ठंड में स्कूल जाना पड़ रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है. हालांकि दिल्ली सरकार भी गरीब बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों में सुविधाएं दे रही है. साथ ही सामाजिक संस्थाएं भी गरीब लोगों में कंबल वितरण कर सेवा कार्य कर रही हैं.
आलम यह है कि सुबह-सुबह जो लोग दुकान खोलते हैं या फिर घर के बाहर एक साथ बैठते हैं, वह अलाव जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ यही हाल साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका मोड़ और बापरोला इलाके का भी हाल है, जहां लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड का असर दिनभर रहने के कारण लोगों के हाथ पांव भी काम नहीं कर रहे हैं, जिससे लोग आग जलाकर और हाथों को सेंककर ठंड को दूर कर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं.