नई दिल्ली:देश के बहुसंख्यक हिंदुओं को वर्षों से जिस घड़ी का इंतजार था, अब वह आ गई है. पांच अगस्त यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे.
राम मंदिर के शिलान्यास पर दिल्ली राममय और भगवामय होगी: आदेश गुप्ता - आदेश गुप्ता
पांच अगस्त यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. वहीं, आदेश गुप्ता ने कहा है कि इस मौके पर दिल्ली राममय और भगवामय होगी. खुशियां मनाई जाएंगी. मिठाइयां बांटी जाएंगी. भजन होगा, कीर्तन होगा, दीपोत्सव मनाया जाएगा.
आदेश गुप्ता
इसको लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि इस मौके पर दिल्ली राममय और भगवामय होगी, खुशियां मनाई जाएंगी, मिठाइयां बांटी जाएंगी, भजन होगा, कीर्तन होगा, दीपोत्सव मनाए जाएगा और लोगों को दीप बांटा जा रहा है, क्योंकि यह अवसर 500 सालों के संघर्ष के बाद मिला है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की 70 विधानसभाओं में एलईडी लगाकर शिलान्यास का सीधा प्रसारण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा.