दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहतास नगर: चार महीने से नहीं आ रहा पानी, खरीद कर पानी पीने को मजबूर लोग - Free water

रोहतास नगर के लोग इन दिनों खरीद कर पानी पी रहे हैं. लोगों ने कहा कि 4 महीने पहले यहां गैस की पाइप लाइन का काम शुरू हुआ था, तब से पानी नहीं आ रहा है. दिल्ली सरकार ने फ्री में पानी देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हो रहा है.

delhi water crisis: rohtas nagar people puchese drinking water
खरीदकर पीते हैं पानी

By

Published : Jun 6, 2020, 6:41 PM IST

नई दिल्लीः जहां एक तरफ लोग कोविड 19 महामारी से जूझ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को पिछले 4 महीने से पीने का पानी भी मयस्सर नहीं है. सुभाष पार्क गली नंबर 11 स्थित नवीन शाहदरा के लोग पीने का पानी खरीद कर पी रहे हैं. वहीं जल बोर्ड का ए.ई. और जे.ई. इनकी समस्या सुनना ही नहीं चाहते हैं. मजबूरन लोगों को 50 रुपये की केन खरीदना पड़ता है.

खरीद कर पानी पीते हैं रोहतास नगर के लोग

'सुनने को तैयार नहीं अधिकारी'

स्थानीय निवासी दीपक जैन ने बताया कि 4 महीने पहले यहां गैस की पाइप लाइन का काम शुरू हुआ था. काम तो बंद हो गया है, लेकिन उसके बाद से ही आधी गली पानी के लिए तरस रही है. कई बार लिखित में शिकायत दी गई है, लेकिन कोई भी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है.

लोगों ने कहा कि दिल्ली सरकार ने फ्री में पानी देने का वादा तो किया था, लेकिन फ्री पानी कब कहां और कितने लोगों को मिलेगा यह केवल जल बोर्ड ही सुनिश्चित करता है. लोगों ने कहा कि स्थानीय विधायक को भी शिकायत दी गई है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.

लोगों ने कहा कि जल बोर्ड के जे.ई. और ए.ई. को शिकायतें दे-दे करके तंग आ चुके हैं. दिल्ली सरकार फ्री पानी का वादा कर रही है, लेकिन जल बोर्ड के अधिकारी सरकार की मंशा पर अंकुश लगा रहे हैं. ऐसे में मजबूर लोगों को खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details