नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक तौर पर चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. साथ ही जगह-जगह पर वोटर आईडी बनवाने के लिए कैंपों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुराड़ी विधानसभा के लौदा इलाके के एमसीडी स्कूल में वोटर आईडी कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने वोटर आईडी के लिए पंजीकरण करवाया.
दिल्ली: झरोदा में किया गया वोटर आईडी कैंप का आयोजन - लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, साथ ही इस कैंप में नए वोटर्स भी दिखे जिनकी उम्र 18 साल हो गई है और पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.
वोटर आईडी कैंप
झरोदा में किया गया वोटर आईडी कैंप का आयोजन
वहीं कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. साथ ही इस कैंप में नए वोटर्स भी दिखे, जिनकी उम्र 18 साल हो गई है और पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. इन सभी वोटर्स ने अपने वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई किया साथ ही काफी लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने अपने घर का पता चेंज होने पर वोटर आईडी में सुधार करवाया.
कुल मिलाकर ये उन लोगों के लिए एक मौका है, जिन्होंने अभी तक अपने वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाए हैं.