नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में स्थित मदरसा बाबुल उलूम में कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए उलेमाओं की एक बैठक हुई, जिसमें सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए वसीम रिजवी का विरोध जताया गया. जमीयत उलेमा हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मौलाना दाउद अमीनी की अध्यक्षता और महासचिव मौलाना जावेद सिद्दीकी के संचालन में हुई इस बैठक में उलेमाओं ने वसीम रिजवी को लेकर अपने अपने ख्यालों का इजहार किया.
महासचिव मौलाना जावेद ने कहा कि वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने कुरान की 26 आयतों को निकालकर इसकी डमी प्रधानमंत्री मोदी को भेजकर उसे लागू करने की मांग की है. लिहाजा उलेमाओं का एक डेलिगेशन जल्द प्रधानमंत्री से मिलेगा और इसके लिए उन्हें चिट्ठी भी लिखी जा रही है.