दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हज के सफर की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, दिल्ली हज कमेटी हुई मुस्तैद: जावेद आलम

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के ऑनलाइन हज रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करते ही दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बाबत ईटीवी भारत ने दिल्ली हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जावेद आलम खान से खास बातचीत की.

delhi state haj committee start online registration for hajj pilgrimage 2021
जावेद आलम खान

By

Published : Nov 8, 2020, 5:47 PM IST

नई दिल्लीः तुर्कमान गेट हज मंजिल स्थित दिल्ली हज कमेटी के दफ्तर में शनिवार को छुट्टी रहने के बावजूद अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे. दरअसल अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुंबई से हज की ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही दिल्ली हज कमेटी ने भी मौजूदा व्यवस्थाओं के साथ इसकी शुरुआत कर दी है.

हज के सफर की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

वैसे तो शनिवार को दफ्तर बंद रहता है, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू किए जाने का पता चलने के साथ ही दिल्ली स्टेट हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जावेद आलम के साथ ही जरूरी अफसर और कर्मचारी दफ्तर पहुंचे हुए थे.

दिसंबर तक चलेगी प्रक्रिया

जावेद आलम ने बताया कि 7 नवंबर से शुरू होने होने वाली ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया दस दिसंबर तक चलेगी. इस बार हज के सफर पर जाने वालों की आयु सीमा और सफर के दिनों में साथ ही सफर पर आने वाले खर्च में भी बदलाव किए गए हैं. हज अगले साल जून जुलाई के महीने में होना है.

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जारी नई गाइडलाइन के तहत इस बार हज यात्रा के लिए देश भर से सिर्फ 10 जगहों से उड़ान भरी जाएगी, जबकि अब तक 21 शहरों से उड़ानें भरी जाती थीं. इससे हज यात्रियों को थोड़ी तकलीफ होगी क्योंकि हर एक हवाई अड्डे पर ज्यादा बोझ होगा.

राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल का होगा पालन

ईओ ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के हवाले से बताया जाता है कि हज 2021 में पैंडेमिक पोजीशन के मद्देनजर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल गाइडलाइंस का मुस्तैदी से पालन किया जाएगा. संपूर्ण हज प्रक्रिया, सऊदी अरब की सरकार एवं भारत सरकार द्वारा कोरोना आपदा के मद्देनजर तय किए जाने वाले पात्रता मानदंड, आयु मानदंड, स्वास्थ्य परिस्थिति एवं अन्य जरूरी दिशा-निर्देशों के अनुसार हो रही है.

लोगों की सेहत, सुरक्षा और सऊदी अरब सरकार के दिशा-निर्देशों को प्राथमिकता देते हुए और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, हज कमेटी, सऊदी अरब में भारतीय एंबेसी, जेद्दा में भारतीय कॉन्सुल जनरल आदि द्वारा गहन मंत्रणा के बाद हज 2021 की संपूर्ण प्रक्रिया तय हुई है.

हज सफर के लिए आयु सीमा निर्धारित

एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जावेद आलम ने बताया कि हज 2021 के संबंध में जारी गाइडलाइन के मुताबिक इस बार हज के सफर पर जाने वालों की आयु भी निर्धारित की गई है. जिसके तहत इस बार 18 से 65 आयु तक के लोग ही पवित्र हज के सफर पर जा सकेंगे. अंतर्राष्ट्रीय हवाई सफर प्रोटोकॉल के तहत हज पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हज यात्रा से 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी होगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही हज यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी.

इन जगहों से कर सकेंगे यात्रा

कोरोना पैंडेमिक पोजीशन और एयर इंडिया सहित विभिन्न एजेंसियों के मुताबिक हज 2021 के लिए 10 इम्बार्केशन पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं, जोकि बीते सालों में 21 रहते थे. इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर शामिल हैं. दिल्ली से (दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र) के हाजी हज यात्रा कर सकेंगे.

हज पर जाने वाली महिलाओं के 2020 के लिए किए गए आवेदन 2021 के लिए भी मान्य रहेंगे. इसके साथ नए आवेदन करने वाली महिलाओं को भी 2021 पर बिना लॉटरी के जाने की व्यवस्था की गई है. इसे लेकर दिल्ली स्टेट हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जावेद आलम से ईटीवी भारत ने की है खास बातचीत.

ABOUT THE AUTHOR

...view details