नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मच्छरों को भगाने वाली मॉस्किटो कॉइल जलाने से एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायल लोगों को उपचार के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अब इस मामले पर पुलिस का बयान आ गया है. उनका कहना है कि मकान मालकिन ने ही मच्छरों से बचने के लिए कॉइल जलाई थी, लेकिन इससे गद्दे में आग लग गई और यह हादसा हो गया.
नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जॉय टर्की ने बताया कि शुक्रवार, सुबह 8:00 बजे के करीब पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें शास्त्री पार्क इलाके के एक मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मॉस्किटो की वजह से ग्राउंड फ्लोर में आग लगी और उसका धुंआ फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर भी चला गया. धुए में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर के 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि सेकंड फ्लोर के 5 लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.