नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी जिले के गोकुलपुरी इलाके में पुलिस का अलग ही रूप देखने को मिला है. यहां दिल्ली पुलिस कोविड नियमों का उलंघन करने वालों का चालान नहीं, बल्कि फूल माला से स्वागत कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस के साथ यमराज के भेष में चल रहा कलाकार भी लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक करते दिखाई दिया.
दिल्ली पुलिस ने कोविड नियमों और कर्फ्यू का उलंघन करने वालों को सुधारने का अलग ही ढंग खोज निकाला. यहां गोकुलपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का अलग ही अभियान चलाया. यहां SHO गोकुलपुरी प्रमोद जोशी अपनी पूरी टीम के साथ सड़कों पर उतरे.
उनके साथ यमराज का भेष धारण किए एक शख्स भी था, उसके साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की एक टीम हाथ में पूजा का थाल लेकर चल रही थी. जैसे ही इस टीम को कोई शख्स बिना मास्क लगाए या फिर बिना किसी कारण के सड़क पर घूमता मिला तो टीम ने उसे रोक लिया.
लेकिन पकड़े गए शख्स को उस समय हैरत हुई, जब पुलिस ने उसका चालान करने या फिर पिटाई करने के बजाय पहले मास्क पहनाया और फिर गले में माला डालकर आरती उतारी.