नई दिल्ली: 24 और 25 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद स्थिति अब सामान्य होती दिख रही है. लेकिन अभी भी गोकुलपुरी नाले से शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. अब तक गोकुलपुरी और भागीरथ नाले से 6 शव बरामद किए जा चुके हैं. जिनमें आईबी कर्मचारी अंकित का शव भी शामिल है.
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस गोकुलपुरी और भागीरथी नाले को हिंसा का मुख्य केंद्र मानकर तलाशी अभियान चला रही है. इसके लिए प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम भी कई जगहों पर लगाई गई है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके को सील करके खोजी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की हिंसा ना भड़क सके. अब तक गोकुलपुरी और भागीरथी नाले से 6 शव बरामद किए जा चुके हैं. जिनमें आईबी कर्मचारी अंकित का शव भी शामिल है.