दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा: गोकुलपुरी नाले में शव तलाश रही पुलिस, अबतक 6 लाश बरामद - delhi police

दिल्ली पुलिस गोकुलपुरी और भागीरथी नाले को हिंसा का मुख्य केंद्र मानकर तलाशी अभियान चला रही है. इसके लिए प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम भी कई जगहों पर लगाई गई है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके को सील करके खोजी अभियान चलाया जा रहा है.

delhi police searches dead body in drains
हिंसा के बाद शवों की तलाश जारी

By

Published : Mar 2, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:16 PM IST

नई दिल्ली: 24 और 25 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद स्थिति अब सामान्य होती दिख रही है. लेकिन अभी भी गोकुलपुरी नाले से शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. अब तक गोकुलपुरी और भागीरथ नाले से 6 शव बरामद किए जा चुके हैं. जिनमें आईबी कर्मचारी अंकित का शव भी शामिल है.

नाले में शव की तलाश कर रही है दिल्ली पुलिस
तलाशी अभियान चला रही है दिल्ली पुलिस


आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस गोकुलपुरी और भागीरथी नाले को हिंसा का मुख्य केंद्र मानकर तलाशी अभियान चला रही है. इसके लिए प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम भी कई जगहों पर लगाई गई है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके को सील करके खोजी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की हिंसा ना भड़क सके. अब तक गोकुलपुरी और भागीरथी नाले से 6 शव बरामद किए जा चुके हैं. जिनमें आईबी कर्मचारी अंकित का शव भी शामिल है.

गोकुलपुरी बड़ा नाला हिंसा प्रभावित सभी इलाकों से गुजरता है और ऐसे में अधिकारियों का मानना है कि अभी कई और शव इन नालों में फंसे हो सकते हैं. क्योंकि इन नालों की गहराई काफी ज्यादा है. जिस कारण इन नालों की छानबीन करने में गोताखोरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


जलाकर फेंके गए वाहनों से हो रही है परेशानी


गौरतलब है कि गोकुलपुरी नाले में काफी संख्या में वाहनों को जलाकर भी फेंका गया है. जिस कारण गोताखोरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले इन नालों से सभी बड़े छोटे वाहनों को निकाला जा रहा है. जिसके बाद इन नालों की गहराई से छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details