नई दिल्ली: दिल्ली दंगे से जुड़े बड़ी साजिश के मामले में आरोपित शरजील इमाम, उमर खालिद, गुलफिशा फातिमा, सफूरा जरगर सहित 20 आरोपितों द्वारा दिल्ली पुलिस से जांच की स्थिति बताने की मांग का पुलिस ने विरोध किया. कड़कड़डूमा कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपितों के पास पुलिस से जांच का स्टेटस या समय सीमा की जानकारी मांगने का अधिकार नहीं है. यह कानून में अस्वीकार्य है.
अपनी दलील में दिल्ली पुलिस ने कहा कि कई बार केस डायरी पर कोर्ट विचार कर चुका है. आरोपितों का आवेदन मुकदमे को पटरी से उतारने के अलावा और कुछ नहीं है. अभियुक्त अभियोजन पक्ष से सवाल पूछने के लिए अदालत पर दबाव नहीं बना सकता है. जांच एजेंसी के जांच के अधिकार को कम नहीं किया जा सकता है.
22 सितंबर को अगली सुनवाईःपुलिस की दलीलें सुनने के बाद एडिशनल सेशन जज अमिताभ रावत ने मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को तय कर दी. इस दिन कोर्ट सुबह 11 बजे मामले की सुनवाई करेगा. बता दें, बड़ी साजिश के मामले में विभिन्न आरोपियों ने 14 सितंबर को कड़कड़डूमा कोर्ट का रुख किया था. आरोप पर दलीलों के साथ आगे बढ़ने से पहले जांच का ब्यौरा व वर्तमान स्थिति और इसकी जांच पूरी होने पर दिल्ली पुलिस से स्पष्टता की मांगी की थी.