नई दिल्लीः जमुना पार के फर्श बाजार थाना इलाके में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है, जो आत्महत्या करने जा रहा था. पीसीआर मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने शख्स की जान बचा कर उसे पुलिस के हवाले किया. पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा ने जानकारी साझा की.
पीसीआर ने नशे में धुत व्यक्ति की बचाई जान, करने जा रहा था आत्महत्या
दिल्ली पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश कर रहे एक शख्स को हिरासत में लिया है. शख्स नशे में धुत होकर छत से कूदने की कोशिश कर रहा था, जिसे दिल्ली पुलिस के पीसीआर द्वारा पकड़ा गया है.
डीसीपी शरत कुमार सिन्हा ने बताया कि एएसआई राजकुमार और कॉन्स्टेबल राजकुमार की टीम को जानकारी मिली कि एक शख्स शराब के नशे में आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जल्द मौके पर पहुंचकर शराब के नशे में धुत शख्स को बातों में उलझा कर पकड़ लिया.
पीसीआर टीम ने शख्स को बिल्डिंग से नीचे लाकर फर्श बाजार थाना पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद फर्श बाजार पुलिस ने शख्स पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए उसे हिरासत में ले लिया. वहीं नशे में धुत पति की जान बचाने के लिए पत्नी ने पीसीआर टीम को धन्यवाद किया. पत्नी ने ही पुलिस को सूचना दी थी.