नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना गोकलपुरी अंतर्गत 27 दिसंबर को माहिर नामक शख्स की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने माहिर की चाकू से गोदकर हत्या की थी. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की और छानबीन कर रही है.
गोकलपुरी हत्याकांड का दिल्ली पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस
Murder in delhi: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना गोकलपुरी अंतर्गत हुई हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे का कारण एक लड़की है.
Published : Dec 29, 2023, 5:21 PM IST
पुलिस ने इस मामले में हैरतअंगेज खुलासा किया है. डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की के अनुसार, हत्या के पीछे का कारण एक लड़की बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अरमान और उसकी कॉमन फ्रेंड एक लड़की थी. लड़की की दोनों लड़कों से दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. एक दिन जब वह लड़की के घर पहुंचा तो उसने उसे अरमान से वीडियो कॉल पर बात करते हुए देख लिया था. ईश्या के कारण मृतक ने अरमान को गाली दी. इसके बाद अरमान ने लड़की को मृतक से बात करने से रोकने के लिए उसका फोन अपने पास रख लिया.
हत्या वाले दिन आरोपी अरमान ने लड़की का फोन वापस देने के बहाने मृतक को फोन कर अपने पास बुलाया. जब वह उसके पास फोन लेने पहुंचा तो अरमान और समीर ने चाकू से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला कि वह गाजियाबाद इलाके का रहने वाला था. उसके पेट पर चाकू से कई चोटें लगी थी. उसका शव भागीरथी विहार स्थित लाखन चौक के पास सड़क पर पड़ा था. मौके पर शव के पास खून से सना चाकू भी मिला था. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.