नई दिल्ली:सोशल मीडिया साइट पर आईपीएस अधिकारी बताकर महिलाओं को निशाना बनाने वाले एक जालसाज को रोहिणी जिले के साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी वैवाहिक साइट (cheating in name of marriage) पर महिलाओं को अपना निशाना बनाता था.
रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल से मिली जानकारी के अनुसार साइबर पोर्टल पर एक महिला शिकायकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई और उसने आरोप लगाया कि एक मयंक नामक व्यक्ति से उसकी मुलाकात जीवन साथी डॉट कॉम पर हुई, जिसने महिला शिकायकर्ता को आईपीएस अधिकारी बता कर उसके विश्वाश का गला घोटा और उसे ब्लैक मेल करके एक लाख रुपए ले लिया है. इसके अलावा उसने जस्ट डायल पर भी महिला की तस्वीरें अपलोड कीं और उसे मारने की धमकियां भी दे रहा है.
मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एसीपी ईश्वर सिंह के सुपरविजन में साइबर थाना एसएचओ अजय दलाल की देखरेख में एसआई अंजू, हेडकॉन्स्टेबल अविनीश और हेड कांस्टेबल हरेंद्र की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए टेक्निकल सर्विलेंस और लोकल इनपुट का सहारा लिया गया, जिसमे टीम को आरोपी के ठिकाने के बारे में पता चला कि वह रोहिणी सेक्टर 15 का निवासी है. टीम ने तत्काल आरोपी के घर छापेमारी की और उसे पकड़ लिया. आरोपी की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी मयंक कपूर के रूप में हुई है.
पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसका तलाक होने के बाद वह सोशल मीडिया साइट पर आईपीएस अधिकारी की फेक आईडी दिखाकर महिलाओं को निशाना बनाया करता था. ताकि उनसे पैसा ऐंठ कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सके. पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी इस तरह के मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.