नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच बहुत जल्द कई बड़े मामलों में चार्जशीट दाखिल कर सकती है. क्राइम ब्रांच उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे से जुड़े 42 बड़े मामलों की जांच कर रही है और उनके द्वारा पहले ही कई है अहम मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.
दिल्ली हिंसा मामले में चार्जशीट फाइल करेगी क्राइम ब्रांच जल्द दाखिल होगी चार्जशीटक्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच द्वारा दिल्ली दंगे से जुड़े 42 बड़े मामलों की जांच की जा रही है. जिसमें अंकित शर्मा हत्याकांड, रतन लाल हत्याकांड समेत कई बड़े मामले शामिल है. सभी मामलों की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और चार्जशीट फ्रेम किया जा रहा है.
वही अंकित शर्मा हत्याकांड, दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या समेत कई बड़े मामलों में क्राइम ब्रांच द्वारा पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. आने वाले समय में अन्य कई अहम मामले में भी क्राइम ब्रांच चार्जशीट दाखिल करने जा रही है.लगभग सभी चार्जशीट तैयार हो चुके है और उसे फ्रेम किया जा रहा है. इसके लिए वकीलों की भी सहायता ली जा रही है.
स्थानीय पुलिस दाखिल करेगी चार्जशीट
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान 500 से भी ज्यादा एफआईआर दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई थी. जिनमें से 42 अहम मामलों की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है तो वहीं बाकी बचे मामलों में स्थानीय पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
यह सभी एफआईआर मुस्तफाबाद, जाफराबाद, गोकुलपुरी, भजनपुरा थानों में दर्ज की गई है. स्थानीय पुलिस टीम द्वारा इन सभी मुकदमों की जांच की जा रही है और जल्द ही इनके द्वारा भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी.