दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस का हवलदार कोरोना पॉजिटिव, परिवार को किया गया क्वॉरेंटाइन

कोरोना की चपेट में अब पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं. इसी बीच करावल नगर विधानसभा के खजूरी खास इलाके से दिल्ली पुलिस का एक हवलदार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव थाना पर ड्यूटी में तैनात था. हवलदार के परिवार को घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है.

Delhi Police constable found corona positive from Khajuri Khas area in delhi
दिल्ली पुलिस का हवलदार कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 17, 2020, 3:24 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना वायरस की चपेट में अब धीरे-धीरे पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं. दिल्ली की बात करें तो कई पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण पाया गया. इसी बीच दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव थाना पर ड्यूटी में तैनात एक हवलदार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

दिल्ली पुलिस का हवलदार कोरोना पॉजिटिव

यह हवलदार करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी खास इलाके में रहता है. इसके परिवार के 4 लोगों को घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. दिल्ली पुलिस के हवलदार से पूछताछ के बाद ही साफ कर पाएगी कि यह किन-किन लोगों के संपर्क में आया था. उसके बाद संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

जांच के बाद हुआ खुलासा

पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी खास इलाके के गली नंबर-3 में उस समय लोगों में दहशत का माहौल बन गया, जब इसी गली में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक हवलदार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही इस हवलदार को खांसी बुखार की शिकायत थी जिसके चलते इस हवलदार ने प्राइवेट लैब से करोना की जांच कराई थी और इसकी जांच पॉजिटिव पाई गई.

इस घटना के कारण हवलदार की गली के आसपास के इलाकों को सैनिटाइजर किया जाएगा और सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिल्ली पुलिस की तरफ से किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details