नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले की ज्योति नगर पुलिस टीम ने दिवाली के मौके पर अवैध रुप से प्रतिबंधित पटाखे बेचने वाले एक शख्स के ठिकाने पर छापेमारी की है. वहां से विभिन्न ब्रांड के 1,320 किलो पटाखे बरामद किए गए हैं. डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि बीते शनिवार खबर मिली थी कि मंडोली रोड पर कोई दुकानदार अवैध तरीके से पटाखे बेचने में लगा है. जिसके बाद कार्रवाई की गई है.
छापेमारी कर पुलिस ने पकड़े 1,320 किलो अवैध पटाखे, एक अरेस्ट
दिल्ली में दिवाली के मौके पर छापेमारी करते हुए अवैध रुप से प्रतिबंधित पटाखे बेचने वाले एक शख्स के ठिकाने पर छापेमारी की. साथ में 1,320 किलो अवैध पटाखे भी बरामद किए.
1,320 किलो अवैध पटाखे बरामद
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताई गई जगह पर छापेमारी की और वहां वे भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद किए. बरामद पटाखों का वजन 1,320 किलो बताया जा रहा है. डीसीपी के मुताबिक पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
दिल्ली सरकार ने कुछ लाइसेंस शुदा पटाखों की बिक्री के अलावा किसी भी तरह के पटाखों के बेचे जाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ था. ऐसे में पुलिस पर पूरी जिम्मेदारी थी कि किसी भी तरह से क्षेत्रों में अवैध पटाखों की बिक्री को किसी भी तरह से अवैध पटाखों की बिक्री को रोका जाए.