नई दिल्ली :उत्तर पूर्वी जिले की उस्मानपुर पुलिस (usmanpur police) ने ब्रह्मपुरी की एक गली में राह चलती युवती से हुई मोबाइल झपटमारी की वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी (Scooty) बरामद कर ली है. गौरतलब है कि युवती से हुई इस वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
स्नैचिंग की घटना का वीडियो हुआ था वायरल
डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे ब्रह्मपुरी की गली नंबर 16 /2 के रहने वाली पीड़िता निशा जॉब से वापस लौट रही थी. वह गली नंबर-13 में थी, तभी पीछे से स्कूटी (Scooty) पर आए दो लड़कों ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. इस बाबत उस्मानपुर थाने में केस दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी गई. SHO उस्मानपुर आनंद यादव के नेतृत्व में एसआई नितिन कुमार, हेड कांस्टेबल अमरीश पंवार, और कांस्टेबल अमन आदि की टीम के साथ ही स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विनय यादव और एंटी स्नैचिंग स्क्वाड (Anti snatching squad) की टीम को भी तफ्तीश में लगाया गया. ब्रह्मपुरी की गली नंबर 13 में युवती से हुई झपटमारी की घटना का वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया था.इतना ही नहीं कुछ ही समय में यह वीडियो ट्वीट हुए और जिले के पुलिस अधिकारी आनन फानन में इस घटना की तहकीकात और आरोपियों की तलाश में जुट गए.