नई दिल्ली:दिल्ली के वेस्ट जिले की मोती नगर थाना पुलिस ने 2 शातिर सेंधमारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 15 मोबाइल और दो स्कूटी भी बरामद की है. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को मोती नगर थाने में तैनात एएसआई मोहनलाल, हेड कांस्टेबल गंगाराम, रविंदर और विक्रम इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान उनकी नजर दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी और उनको रुकने का इशारा किया. रुकने की बजाए दोनों वहां से भागने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने थोड़ी दूर पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.
पूछताछ के दौरान एक शख्स की पहचान सुदर्शन पार्क के रहने वाले उत्तम (vicious burglar arrested in Delhi) के रूप में हुई, जबकि दूसरा अमित कुमार उर्फ मोटा बसई दारापुर का रहने वाला था. पुलिस ने मौके पर ही उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 9 मोबाइल फोन बरामद हुए. थोड़ी और सख्ती दिखाई दिखाने पर उनके पास से 6 मोबाइल फोन और दो स्कूटी बरामद की गई, जो वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाके से चुराई या छीनी गई थी. पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि कुल बरामद 15 फोन में से 9 मोबाइल फोन मोती नगर थाना इलाके से ही छीनी गई थी, जबकि स्कूटी मोती नगर और पंजाबी बाग इलाके से चुराई गई थी.