नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की एटीएस टीम ने न्यू कर्दमपुरी इलाके से चीनी मांझा बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दुकानदार के पास से 111 चाइनीज मांझे का रोल बरामद किया. एटीएस की 7 लोगों की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस लगातार चाईनीज मांझा का उपयोग रोकने को लेकर अभियान चला रही है.
आसानी से पैसे कमाने के लिए बेचता था रोलःगिरफ्तार आरोपी की पहचान न्यू कर्दम पुरी निवासी सोराब उर्फ सोनू के तौर पर हुई है. डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि सोमवार को एएटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि न्यू कर्दमपुरी क्षेत्र में एक शख्स चाइनीज मांझा बेच रहा है. मुखबिर की सूचना के बाद टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने गई. टीम ने न्यू कर्दमपुरी इलाके से आरोपी सोराब को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह आसानी से पैसा कमाने के लिए चाइनीज मांझा की बिक्री कर रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसआई विशाल त्यागी, हेड कांस्टेबल दीपक मलिक, सोनू, सीटी सौदान ढाका और कांस्टेबल राहुल ढाका की एक पुलिस टीम बनाई गई.