नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक खूंखार अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नदीम है और वह नासिर गैंग का है. पुलिस ने उसके कब्जे से छह जिंदा कारतूस और एक अर्ध स्वचालित पिस्टल भी बरामद की है.
पूर्वी जिले के डीसीपी संजय सेन के अनुसार यह खूंखार अपराधी थाना सीलमपुर के मर्डर केस में वांछित चल रहा था और मकोका में 2 साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने इस अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बतायाकि लंबे समय से यह अपराधी रामपुर यूपी में छिपा हुआ था. लेकिन पत्नी की मौत के बाद वह 1 महीने से दिल्ली के दरियागंज स्थित किराए के एक फ्लैट में रह रहा था. वह अपने दोस्तों से मिलने कभी-कभार सीलमपुर आता जाता रहता था.
फिलहाल पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दिल्ली पुलिस ने नासिर गैंग के खूंखार अपराधी को किया गिरफ्तार इसे भी पढ़ें:ISI terror module in Delhi: दिल्ली पुलिस ने आतंकियों के 4 शूटरों को किया अरेस्टड़ों
रोहिणी जिले की पीओ स्टाफ की टीम ने भगोड़ों को किया गिरफ्तार
अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे दो भगोड़ों को रोहिणी जिले की पीओ स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी में एक आरोपी धोखाधड़ी के 6 मामलो में वांछित था. पुलिस को लम्बे समय से था इनका इंतजार अब जाकर हुए गिरफ्तार.
दरअसल भगो को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रोहिणी जिले के पीओ स्टाफ की टीम ने 2 घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है. जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहार का निवासी अमरेन्द्र कुमार के रूप में हुई है, जो धोखाधड़ी के 6 मामलो में वांछित था. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान यूपी के निवासी सतबीर के रूप में हुई है, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कई सालो से फरार चल रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार पीओ स्टाफ को भगोड़े सतबीर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी की वह आजादपुर क्षेत्र में छुप कर बैठा है. टीम ने गुप्त सूचना की पुष्टि कीऔर आरोपी गिरफ्तार को कर लिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप