दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Murder Case: चंद रुपये और मोबाइल फोन की खातिर की थी हत्या, पुलिस ने मामला सुलझाते हुए तीन अरोपियों को पकड़ा

हर्ष विहार थाना इलाके में 1 सितंबर को हुए सलमान नामक युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से दो आरोपी नाबालिक हैं. आरोपियों ने चंद रुपये और मोबाइल फोन की खातिर एक गरीब आदमी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 11:31 AM IST

नई दिल्ली:हर्ष विहार थाना इलाके में 1 सितंबर को हुए सलमान नामक युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, लूटे हुए मोबाइल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन आरोपियों में से दो आरोपी नाबालिग हैं. चौथा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार हत्या का कारण लूट बताया जा रहा है. आरोपियों ने चंद रुपये और मोबाइल फोन की खातिर एक गरीब आदमी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी.

ये है मामला

मामला 1 सितंबर का है. हर्ष विहार थाना इलाके के मंडोली श्मशान घाट के पास बदमाशों ने एक युवक के पेट में चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था. मृतक की पहचान लखावटी बुलंदशहर निवासी सलमान के रूप में हुई थी, जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही थी. सलमान मीत नगर फाटक ज्योति नगर के पास पानी की रेहड़ी चलता था.

चंद रुपये और मोबाइल के लिए की हत्या

पुलिस के अनुसार घटना के बाद वारदात वाले इलाकें में लगी CCTV कैमरों की जांच की गई. जिसके आधार पर तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली, जबकि चौथा आरोपी फरार है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मृतक सलमान को शमशान घाट मंडोली के पास एक सुनसान जगह पर रोक लिया और लूटने की कोशिश करने लगे. जब उसने विरोध किया तो एक ने पीड़ित को पीछे से पकड़ लिया और दूसरा आरोपी अभिषेक ठाकुर ने उसपर चाकूओं की हमला कर दिया. चाकू लगने से सलमान ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. आरोपी नकद और उसका मोबाइल फोन लूट कर चले गए.

हत्या करने के बाद सभी आरोपी बड़े आराम से ऑटो लेकर नरेला चले गए. जहां एक रिश्तेदार के घर सो गए. अभिषेक ठाकुर नाम का आरोपी लूटा हुआ फोन बेचने की फिराक में था. तभी उसे पुलिस ने दबोच लिया. फिलहाल चौथे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: 10 साल बाद लिया बहन की मौत का बदला! भाई ने धोखा देने वाले शख्स की चाकू गोदकर की हत्या

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: भू माफिया महबूब अली पर पुलिस का शिकंजा कसा, 26 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details