नई दिल्ली: AAP के उत्तर पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार दिलीप पांडेय दूध, साइकिल, गैस चूल्हा, कम्बल आदि चन्दे के रूप में मांगते नजर आ रहे हैं. इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि इस तरीके से सुनिश्चित हो जाता है कि जो अपने उपयोग की वस्तुएं खुशी-खुशी दे रहा है, वो वोट भी जरूर देगा.
पैसे नहीं तो कंबंल दे दो- अनोखे अंदाज में चंदा मांग रहे हैं AAP प्रत्याशी दिलीप पांडे
आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव के दौर में अनोखे बयान और काम करते नजर आ ही जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. आम आदमी पार्टी से उत्तर पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार दिलीप पांडेय क्षेत्र में अनोखे अंदाज में चंदा मांग रहे हैं.
'कंबल दे सकते हैं'
इस बारे में ईटीवी भारत ने दिलीप पांडेय से खास बातचीत की. दिलीप पांडेय ने कहा कि हम बड़े बजट वाली पार्टी नहीं हैं. अन्य दलों की तरह हमारे पास चुनावों में बहाने के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए हम जनता से पैसे लेकर ही जनता के लिए काम करना चाहते हैं. दिलीप पांडेय ने कहा कि कई ऐसे लोग होते हैं जो चन्दे के रूप में नोट नहीं दे सकते, तो हम उनसे जरूरत की वो वस्तु भी स्वीकार कर लेते हैं, जो वो हमें खुशी-खुशी दे सकें.
आतिशी भी कर रहीं क्राउड फंडिंग
बता दें कि दिलीप पांडेय की तरह आम आदमी पार्टी के बाकी उम्मीदवार भी अलग-अलग तरीकों से चन्दा जुटा रहे हैं. पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी पहले से ही क्राउड फंडिंग पर काम कर रही हैं और उन्होंने इसके जरिए करीब 40 लाख इकट्ठा कर लिया है. इसके अलावा वे अपने कॉलेज के एलुमनी एसोसिएशन से भी चंदे के रूप में सहायता मांग रही हैं. इसी तरह दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार राघव चड्ढा भी अपने स्कूल के एलुमनी एसोसिएशन से चंदा मांग रहे हैं और उधर से उन्हें सहायता भी मिल रही है.