दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने में एडवाइजर कमीशन के मददगार: जाकिर खान - दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सदस्य

अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने कहा कि दिल्ली सरकार की योजनाओं को अल्पसंख्यकों के घर तक पहुंचाने के लिए कमीशन अग्रसर है. इसी बीच दिल्ली के आर्च बिशप और अन्य पादरियों को कमेटी का सदस्य बनाकर कमीशन में शामिल किया गया है.

delhi minority commission gave certificate to advisory members
अल्पसंख्यक आयोग सभागार में कार्यक्रम

By

Published : Mar 6, 2021, 2:54 AM IST

नई दिल्लीः अल्पसंख्यक आयोग के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर कमीशन में शामिल किया गया है, ताकि दिल्ली सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा सके. साथ ही इन सदस्यों की मदद और बेहतर तालमेल बनाकर अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की जा सके. गौरतलब है कि दिल्ली में मौजूद मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बौद्ध अल्पसंख्यकों में शामिल हैं. इसके लिए समुदाय के ही जिम्मेदार नागरिकों को आयोग की सलाहकार कमेटी का सदस्य बनाया गया है.

अल्पसंख्यक आयोग सभागार में कार्यक्रम

यह भी पढ़ेंः-किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे, जानिए खास बातें

कमीशन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली के आर्च बिशप अनिल कुटटू, फादर बैनटो रोड्रिजियस, फादर अजीत समेत ईसाई समुदाय से जुड़े और भी कई जिम्मेदार शख्सियत को कमीशन की एडवाइजरी कमेटी का सदस्य बनाया गया है. कमीशन के चेयरमैन जाकिर खान ने मेंबर नैंसी बार्लो, अजीतपाल सिंह बिंद्रा के साथ आर्च बिशप को एडवाइजरी मेंबर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन जाकिर खान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर तालमेल बनाकर समाज के अधिकारों की रक्षा करने और सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने में एडवाइजरी मेंबर की भूमिका अहम होती है. अंत में कमीशन की क्रिश्चियन मेंबर नैंसी बार्लो ने आर्च बिशप और सभागार में मौजूद सभी लोगों का कार्यकम में शिरकत करने के लिए आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details