नई दिल्लीः अल्पसंख्यक आयोग के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर कमीशन में शामिल किया गया है, ताकि दिल्ली सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा सके. साथ ही इन सदस्यों की मदद और बेहतर तालमेल बनाकर अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की जा सके. गौरतलब है कि दिल्ली में मौजूद मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बौद्ध अल्पसंख्यकों में शामिल हैं. इसके लिए समुदाय के ही जिम्मेदार नागरिकों को आयोग की सलाहकार कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
अल्पसंख्यक आयोग सभागार में कार्यक्रम यह भी पढ़ेंः-किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे, जानिए खास बातें
कमीशन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली के आर्च बिशप अनिल कुटटू, फादर बैनटो रोड्रिजियस, फादर अजीत समेत ईसाई समुदाय से जुड़े और भी कई जिम्मेदार शख्सियत को कमीशन की एडवाइजरी कमेटी का सदस्य बनाया गया है. कमीशन के चेयरमैन जाकिर खान ने मेंबर नैंसी बार्लो, अजीतपाल सिंह बिंद्रा के साथ आर्च बिशप को एडवाइजरी मेंबर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन जाकिर खान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर तालमेल बनाकर समाज के अधिकारों की रक्षा करने और सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने में एडवाइजरी मेंबर की भूमिका अहम होती है. अंत में कमीशन की क्रिश्चियन मेंबर नैंसी बार्लो ने आर्च बिशप और सभागार में मौजूद सभी लोगों का कार्यकम में शिरकत करने के लिए आभार जताया.