नई दिल्ली:अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए बनाई गई दिल्ली सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग जल्द ही दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग हेल्पलाइन के साथ ही अपने दफ्तर में एक हेल्प डेस्क की शुरुआत करने जा रहा है. साथ ही जल्द ही कमीशन सोशल मीडिया पर भी अपनी अहम उपस्थिति दर्ज कराएगा. ताकि अल्पसंख्यकों की हर संभव मदद की जा सके.
दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन जाकिर खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साफ निर्देश हैं कि अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए बनाई योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना चाहिए, उसके लिए वह कमीशन को और ज्यादा मजबूत स्थिति में ला रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यकों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाते हुए लाभ पहुंचाया जा सके.
जाकिर खान ने बताया कि वह इसके लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करने जा रहे हैं ताकि किसी भी स्थिति में जरूरत पड़ने पर कमीशन तत्परता से अपने काम को अंजाम दे सके.
कमीशन के दफ्तर में बनेगा हेल्प डेस्क
चेयरमैन जाकिर खान ने बताया कि कई बार इस तरह की चीजें सामने आती थी कि जानकारी के आभाव में अल्पसंख्यक सरकार की योजनाओं से न केवल अंजान रह जाते थे. बल्कि जरूरतमंद कोई फायदा भी नहीं उठा पाते थे. इसी को ध्यान में रखते हुए कमीशन ने हेल्प डेस्क की शुरुआत करने का फैसला लिया है.