नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के खेड़ा गांव में लोग काफी समय से पानी की समस्या झेल रहे थे. ईटीवी भारत ने भी यहां की पानी की समस्या को प्राथमिकता से दिखाया था. खेड़ा गांव में तकरीबन 200 झुग्गियां हैं, वहां पहले से एक पाइप लाइन मौजूद है लेकिन उस पाइप लाइन से पूरे खेड़ा गांव की झुग्गियों को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी. जिसकी वजह से वहां नई पाइपलाइन डलवाई गई और अब इस पाइप लाइन का उद्घाटन मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने किया है. क्योंकि दिल्ली में बढ़ती गर्मी की वजह से पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है ऐसे में खेड़ा गांव के लोग बेहद परेशान थे.
खेड़ा गांव के लोगों को मिला दिल्ली जल बोर्ड का पानी
बता दें कि क्षेत्र के लोगों को टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा था, जबकि लोगों की शिकायत थी कि टैंकर से आने वाले पानी से उनकी पूर्ति नहीं होती है. जिसकी वजह से आधे से अधिक लोगों को प्यासा ही रहना पड़ता है. अब यहां पाइपलाइन शुरू होने के बाद तकरीबन 100 झुग्गियों को भी जल बोर्ड का पानी मिल सकेगा.
नहीं करना पड़ेगा टैंकर का इंतजार
अब खेड़ा गांव के लोगों को पानी के टैंकर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और ना ही टैंकर पर लंबी लंबी लाइन लगानी पड़ेगी, क्योंकि कई बार टैंकर पर जल्दी पानी भरने की वजह से झगड़े हो जाते थे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था लेकिन अब लोगों की टंकियों तक दिल्ली जल बोर्ड का पानी पहुंच जाएगा.
स्थानीय लोगों ने किया धन्यवाद
खेड़ा गांव के प्रधान राकेश सक्सेना ने बताया कि लंबे समय से हम पानी की समस्या से जूझ रहे थे और इस समस्या को लेकर के हम अपने विधायक राजेंद्र पाल गौतम के यहां पहुंचे. जिन्होंने हमें नई पाइप लाइन डालकर और उसमें जल बोर्ड़ का पानी भी दिया है. वहीं आरडब्ल्यूए कोषाध्यक्ष सुषमा ने बताया कि खासकर गृहणी महिलाओं को पानी नहीं होने से बेहद परेशानी उठानी पड़ रही थी. कई कामों को कम से कम पानी में किया जाता था, कभी-कभी तो खाना बनाने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं होता था. लेकिन अब नई पाइप लाइन में पानी आ गया है और हम लोगों को भरपूर पानी मिल रहा है.