दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लड़का या लड़की के पैदा होने के लिए पुरुष का क्रोमोसोम जिम्मेदार है, हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी - हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी

Delhi High Court: दहेज हत्या के आरोपी पति की जमानत याचिका खारिज करते दिल्ली हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि जो लोग बेटा पैदा करने के लिए बहू को प्रताड़ित करते हैं उन्हें ठीक से पढ़ाना चाहिए. बच्चे के लिंग के निर्धारण के लिए पुरुष जिम्मेदार होता है न कि महिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 10, 2024, 10:47 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि जो लोग अपनी बहू को लड़की पैदा होने पर प्रताड़ित करते हैं उन्हें ये पढ़ाया जाना चाहिए कि बच्चे की पैदाइश के लिए उनका बेटे के क्रोमोसोम जिम्मेदार होते हैं न कि बहू के. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति की जमानत याचिका खारिज करते हुए ये टिप्पणी की.

हाईकोर्ट ने कहा कि जेनेटिक सायंस को पूरी तरह दरकिनार कर दिया जाता है. जेनेटिक सायंस के मुताबिक, किसी अजन्मे बच्चे के लिंग के निर्धारण के लिए X और Y क्रोमोसोम जिम्मेदार होते हैं. महिला में केवल XX क्रोमोसोम होते हैं. जबकि, पुरुष में X और Y क्रोमोसोम होते हैं. ऐसे में अगर कोई महिला लड़की पैदा करती है तो उसके लिए वो जिम्मेदार नहीं होती है.

यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट के जज और जिला न्यायपालिका की अवमानना मामले में वकील दोषी करार, छह माह की कैद

हाईकोर्ट ने कहा कि कोर्ट में ऐसे कई मामले आए हैं, जिसमें शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि उनकी बेटी को इसलिए प्रताड़ित किया जाता था क्योंकि उसने लड़की को जन्म दिया. ससुराल वाले अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए लड़के का जन्म जरूरी मानते हैं और लड़की की पैदाइश होने पर बहू को जिम्मेदार मानते हैं. जबकि, इसके लिए जिम्मेदार लड़का होता है.

कोर्ट ने दहेज जैसी बुराई पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महिला की गरिमा उसके माता-पिता की ओर से दिए गए धन से नहीं आंका जा सकता है. ऐसा अक्सर देखा जाता है कि जिन महिलाओं के माता-पिता ससुराल वालों की ओर से मांगी गई दहेज की रकम नहीं देते हैं तो उनके साथ भेदभाव बरतने के अलावा प्रताड़ित किया जाता है. यहां तक कि उनकी हत्या कर दी जाती है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अगर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर गए तो इसकी जिम्मेदार होगी दिल्ली सरकार: कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details