नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी पीठ थपथपा रही हैं. वहीं एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते कहा कि कोरोना महामारी में फेल हो चुकी केजरीवाल सरकार अब ख़ुद की पीठ थपथपाने में लगी हुई है. जबकि दिल्ली को इस स्थिति तक ले जाने में केजरीवाल सरकार ही जिम्मेदार हैं. केंद्र सरकार के आने के बाद दिल्ली की स्थिति में सुधार आया है. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ता दिल्ली की जनता के लिए समर्पित है.
अन्य राज्यों के मुकाबले तेल पर दिल्ली में सबसे अधिक वैट: मनोज तिवारी - North East Delhi
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर जमकर घेरा हैं.
मनोज तिवारी
पेट्रोल की कीमतों पर भी निशाना
दिल्ली में बढ़ती तेल की बेतहाशा कीमतों को लेकर मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार से अपील की है कि दिल्ली सरकार तेल की कीमतों पर लगाया गया वैट कम करे. दिल्ली में और राज्यों से अधिक वैट है. कोरोना महामारी से जूझ रहे लोग तेल के दामों से परेशान हैं.