नई दिल्लीः करावल नगर विधानसभा के काली घटा रोड का उद्घाटन आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने किया है. जहां सड़क के बन जाने से क्षेत्रीय जनता को काभी लाभ मिलेगा. बता दें कि इस सड़क की हालत वर्षों से दयनीय थी, जिसके बाद 2 करोड़ 80 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कराया गया. कार्य में लगभग 6 महीने का समय लग गया.
बता दें कि यह सड़क करावल नगर इलाके के पुस्ता रोड की मुख्य सड़क है. इस सड़क से लोनी, खजूरी आदि जगहों से वाहनों की आवाजाही रोज होती है. सड़क की हालत कई साल से जर्जर थी. वहीं बारिश के समय सड़कों पर पानी भर जाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी. सबसे ज्यादा परेशानी स्थानीय दुकानदारों को उठाना पड़ रहा था.