नई दिल्ली: मौजपुर हिंसा के कारण दिल्ली मेट्रो ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है.
मौजपुर हिंसा: उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशन बंद - 5 मेट्रो स्टेशन बंद
जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार. इन मेट्रो स्टेशनों को सुरक्षा कारणों के कारण DMRC ने बंद कर दिया है.
मौजपुर हिंसा: उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशन बंद
ये पांच मेट्रो स्टेशन हैं- जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार. इन मेट्रो स्टेशनों को सुरक्षा कारणों के कारण DMRC ने बंद कर दिया है. इस रूट की मेट्रो वेलकम पर खत्म होगी. यहां से पिंक मेट्रो आगे नहीं जाएगी.