नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में बदमाशों ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि तड़के तकरीबन 2:15 बजे सूचना मिली कि वेलकम थाना क्षेत्र के पीली मिट्टी चौकी के पास एक आदमी को गोली लगी है. सूचना मिलते ही वेलकम थाने की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
मुख्य 65 फुटा रोड, पिली मिट्टी, रोड पर एक शख्स का खून से लथपथ शव पड़ा था. उसके पेट और पेट के निचले हिस्से में दो गोलियां लगी थीं. मृतक की पहचान प्रदीप(40) निवासी सुभाष पार्क, वेलकम के रूप में हुई. वह दिहाड़ी मजदूर था. शव के पास से 9 एमएम के 2 खाली गोले मिले हैं.
ये भी पढ़ें: नोएडा: संपत्ति हड़पने के लिए बेटे और प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, एक साल बाद गिरफ्तार
आसपास की जांच की गई तो प्रदीप के शव से तीन सौ मीटर की दूरी पर एक और शख्स का शव पड़ा था. उसकी पहचान बबलू(40) निवासी जनता मजदूर कॉलोनी के रूप में की गई, जिसे छाती और पेट के निचले हिस्से में 2 गोलियां लगी थीं. बबलू भजनपुरा थाने का एक घोषित अपराधी था. उस पर स्नैचिंग और चोरी के 13 मामले दर्ज हैं. वह दिहाड़ी मजदूर के रूप में भी काम करता है.
डीसीपी ने बताया कि दोनों शवों के बीच करीब 300 मीटर की दूरी है. जांच में यह पाया गया है कि प्रदीप और बबलू दोनों एक-दूसरे को जानते थे. शायद घटना के समय दोनों एक साथ थे. ऐसा लगता है कि बबलू को पहले गली में गोली मारी गई, उसके बाद प्रदीप को मुख्य सड़क पर गोली मारी गई. दोनों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है. मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. हत्यारों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: द्वारका में वकील की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम