नई दिल्ली:दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे कुख्यात लूटेरे को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है, जिसकी तलाश में दिल्ली के अलग-अलग थानों की पुलिस टीम लंबे समय से लगी हुई थी. अपराधी लूट के सात मामलों में (Notorious robber arrested) वांटेड था. आरोपी की पहचान अनुज सिंह उर्फ अनुज आदित्य ठाकुर उर्फ अर्जुन उर्फ अजय के रूप में हुई है.
स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के अनुसार, इस अपराधी पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. लगातार फरार रहने की वजह से लूट के तीन मामलों में इसे भगौड़ा घोषित किया जा चुका था, जबकि 4 मामलों में ये वांटेड था. दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस को सुत्रों से इस वांटेड बदमाश में बारे में सूचना मिली थी, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए डीसीपी क्राइम रोहित मीणा और एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी और रॉबिन त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया था.