नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक और कोरोना योद्धा दिवंगत डॉक्टर अनस मुजाहिद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिया.
डॉक्टर अनस के परिजनों से मिले केजरीवाल सीएम केजरीवाल ने डॉक्टर अनस के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की और कोरोना से लड़ाई के लिए जनता से सहयोग मांगा. वहीं वैक्सीन के लिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन नहीं उपलब्ध करा रही है, जिसके चलते दिल्ली में वैक्सीन खत्म होने के कगार पर है.
यह भी पढ़ेंः-शियोजी मिश्रा के परिजनों को CM ने सौंपा एक करोड़ का चेक, कोरोना ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत
वहीं डॉक्टर अनस के पिता ने कहा कि कोरौना से मौत होने वाले डॉक्टरों को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने एक योद्धा की तरह काम किया. उन्होंने कहा कि मेरे दो बेटे और हैं, मैं चाहता हूं कि वह भी देश की सेवा इसी तरीके से करें.
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुर विधान सभा क्षेत्र के भागीरथी विहार में रहने वाले डॉक्टर अनस मुजाहिद ने कोरोना से लड़ाई लड़ते हुए जान गंवा दी. डॉक्टर अनस मुजाहिद उत्तर पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट पद पर कार्यरत थे.