नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government) की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को दिल्ली में लागू नहीं किए जाने के खिलाफ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने शाहदरा में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं का कहना है कि एक तरफ केजरीवाल घर-घर राशन की बात करती है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू नहीं कर रही. इससे उनकी मंशा साफ जाहिर होती है. ऐसा लगता है कि केजरीवाल कोई बड़ा घोटाला करना चाहते थे. इसीलिए इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं करना चाहते हैं. उनकी राशन माफियाओं से सांठगांठ है.
इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP State President Adesh Gupta) ने कहा कि केजरीवाल किसी बड़े घोटाले की फिराक में है. इसीलिए वह इस योजना को लागू नहीं करना चाहते. सच्चाई यह है कि जब एक बार यह योजना लागू हुई थी, तो लाखों राशन कार्ड का खुलासा हुआ था. इसके बाद आनन-फानन में इस योजना को बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार की इस मंशा को कभी पूरा नहीं होने देगी. दिल्ली में इस योजना को लागू करना चाहिए, ताकि गरीबों का हक न मारा जाए.