नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर बस टर्मिनल पर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए 9 साल के विकास कार्यों को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इसमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब देश में इमरजेंसी लगी थी, तो 25 जून को काला अध्याय के रूप में हम लोग जानते हैं. जब नारा दिया गया था इंदिरा हटाओ देश बचाओ, लेकिन अब हमें नारा देना है केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया.
उन्होंने कहा कि बाबरपुर ज्यादा दिन तक बाबरपुर नहीं रहेगा. बाबरपुर का नाम भगवापुरम हो जाएगा. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जब यह बयान दिया तो हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे भी लगा दिए. इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी के कई विधायक भी मौजूद रहे.
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर बस टर्मिनल पर विशाल जनसभा में उत्तर पूर्व के सांसद मनोज तिवारी ने अपने 9 वर्षों के कार्यकाल का पूरा ब्योरा जनता के सामने रखा और साथ ही उन विकास कार्यों के बारे में भी बताया, जो उन्होंने जनता की सेवा करते हुए इन 9 वर्षों में किए हैं. इसके साथ ही सम्मेलन में आपातकाल पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई.