नई दिल्ली:कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने और उन्हें इस महामारी से बचाने के लिएबीजेपी तेजी से जन जागरण अभियान चला रही है. बुधवार को दिल्ली के बाबरपुर वार्ड नंबर- 50ई में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लोगों को काढ़े के पैकेट और सैनिटाइजर बांटा. इस दौरान आदेश गुप्ता ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में सेवा के लिए आती है, जबकि कुछ लोग सोशल मीडिया और टीवी के जरिए क्रेडिट लेने में जुटे हुए हैं.
'बीजेपी सत्ता में लोगों की सेवा के लिए आई'
आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट में भाजपा लगातार लोगों की मदद कर रही है. वहीं अब हमने दिल्ली में लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दस लाख काढ़े के पैकेट बांटने का लक्ष्य तय किया है, जो लक्ष्य हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा संभव हो रहा हैं. आदेश गुप्ता कहते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कमान संभालने के बाद दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार आया है. साथ ही हमने लगातार दिल्ली में आईसीयू बेड बढ़ाने का काम किया है. ताकि लोगों की मदद की जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाने का काम किया जा सके. लेकिन दिल्ली सरकार कुछ विज्ञापन और ट्विटर के जरिए अपनी पीठ थपथापने में लगी हुई है.