दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल थपथपा रहे अपनी पीठ और बीजेपी कर रही जनता की सेवा: आदेश गुप्ता - आम आदमी पार्टी

बीजेपी तेजी से कोरोने के प्रति अपना जन जागरण अभियान दिल्ली में चला रही है. इसी के तहत दिल्ली के बाबरपुर वार्ड नंबर-50ई में बुधवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लोगों को काढ़े का पैकेट और सैनिटाइजर बांटा.

delhi bjp president adesh gupta distribute sanitizer and decoction packets
आदेश गुप्ता ने कोरोना बचाव के लिए लोगों को बांटा सैनिटाइजर और काढ़ा

By

Published : Jul 8, 2020, 7:30 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने और उन्हें इस महामारी से बचाने के लिएबीजेपी तेजी से जन जागरण अभियान चला रही है. बुधवार को दिल्ली के बाबरपुर वार्ड नंबर- 50ई में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लोगों को काढ़े के पैकेट और सैनिटाइजर बांटा. इस दौरान आदेश गुप्ता ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में सेवा के लिए आती है, जबकि कुछ लोग सोशल मीडिया और टीवी के जरिए क्रेडिट लेने में जुटे हुए हैं.

आदेश गुप्ता ने कोरोना बचाव के लिए लोगों को बांटा सैनिटाइजर और काढ़ा

'बीजेपी सत्ता में लोगों की सेवा के लिए आई'

आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट में भाजपा लगातार लोगों की मदद कर रही है. वहीं अब हमने दिल्ली में लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दस लाख काढ़े के पैकेट बांटने का लक्ष्य तय किया है, जो लक्ष्य हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा संभव हो रहा हैं. आदेश गुप्ता कहते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कमान संभालने के बाद दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार आया है. साथ ही हमने लगातार दिल्ली में आईसीयू बेड बढ़ाने का काम किया है. ताकि लोगों की मदद की जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाने का काम किया जा सके. लेकिन दिल्ली सरकार कुछ विज्ञापन और ट्विटर के जरिए अपनी पीठ थपथापने में लगी हुई है.

'बीजेपी का हर कार्यकर्ता हैं कोरोना वॉरियर्स'

इस दौरान नवीन शाहदरा जिलाध्यक्ष कैलाश जैन ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जो भी कार्य हमें दिया जाता है, हम उसे पूरा करने का प्रयास करते हैं. साथ ही अब हमें क्षेत्र में घर-घर तक काढ़े के पैकेट, सैनिटाइजर, मास्क और प्रधानमंत्री की चिट्ठी को पहुंचाने का कार्य सौंपा गया है. इस कार्य को भाजपा के कार्यकर्ता और नेता मिलकर पूरा करने में जुटे हुए हैं.

500 काढ़े के पैकेट बांटे

निगम पार्षद कुसुम तोमर ने बताया कि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा उनके वार्ड में लोगों को सैनिटाइजर, काढ़े के पैकेट और प्रधानमंत्री की चिट्ठी बांटने के बाद उनका हौसला और बढ़ाया है. कुसुम तोमर बताती है कि तकरीबन 500 काढ़े के पैकेट, सैनिटाइजर और मास्क हम अपने क्षेत्र में बांट रहे हैं. हमारी कोशिश होगी कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाए.




ABOUT THE AUTHOR

...view details